टेंट लगाते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
1 min readसुल्तानपुर
जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र के राजापुर के एक गांव में शुक्रवार को टेंट लगा रहा एक युवक करंट के चपेट में आ गया।आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।स्थानीय कुड़वार थाना पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि शुक्रवार को कुड़वार थानाक्षेत्र के पूरे देवराम (पटखापुर)प्रतापपुर द्वितीय निवासी सिंपल कोरी (24)पुत्र हरीराम कुड़वार थाना अंतर्गत कस्बे में नेशनल टेंट हाऊस पर मजदूरी करता था।शुक्रवार को क्षेत्र के राजापुर के बहलोलपुर गांव में टेंट लगाने गया था।जहां टेंट लगाते समय वह अचानक विद्युत करंट की चपेट में आकर गिर पड़ा।स्थानीय लोग आनन-फानन में युवक को इलाज हेतु सीएचसी पहुंचे।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक 6भाई बहनों में चौथे नंबर पर था।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है।