अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
1 min readगोण्डा। जिले के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम गंडाही निवासी अनिल कुमार मिश्रा की तहरीर पर कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर के मुताबिक बीते 8 नवम्बर की रात्रि करीब 10 बजे जनपद बहराइच के थाना कैसरगंज अन्तर्गत बदरौली बाजार निवासी उसके रिश्तेदार 35 वर्षीय अशोक कुमार पाण्डेय व 32 वर्षीय रोहित सिंह एससीपीएम हॉस्पिटल गोण्डा में भर्ती अपने बच्चे को देखने जा रहे थे। अभी वह चौरी चौराहे के निकट पहुंचे ही थे कि पीछे से पहुंचे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे सड़क पर गिरकर दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज गोण्डा ले जाया गया, जहां डाक्टर ने रोहित सिंह को मृत घोषित कर दिया। जब कि प्राथमिक उपचार के बाद अशोक कुमार पाण्डेय को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में हेमंत कुमार गौड़ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।