राजकीय इन्टर कालेज की स्थापना की मांग
1 min readअयोध्या
रामपुरभगन बीकापुर ब्लाक बीकापुर के पूर्वी छोर पर तारून ब्लाक की सीमा पर स्थित रामपुरभगन बाजार में राजकीय इन्टर कालेज न होने से गरीब छात्र / छात्राओं को कक्षा 8 के बाद पढ़ाई के लिए रामपुरभगन से 30 किलोमीटर दूर फैजाबाद जाना पड़ता है !
सरकार की तरफ से गरीब वर्ग के छात्र/छात्राओं के अध्ययन के लिए रामपुरभगन बाजार में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की शिक्षा के लिए एक प्राथमिक विद्यालय तथा कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा के लिए एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थापना अंग्रेजों के ही शासन काल में की गयी !
परन्तु कक्षा 9 से अध्ययन के लिए रामपुरभगन बाजार में राजकीय इन्टर कालेज व राजकीय डिग्री कालेज न होने के कारण क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को रामपुर भगन बाजार से लगभग 30 किलोमीटर दूर फैजाबाद जाना पड़ता है !
रामपुरभगन बाजार में दर्जनभर प्राइवेट विद्यालय हैं लेकिन प्राइवेट स्कूलों की फीस वहन करने में गरीब वर्ग के अभिभावकों के असमर्थ होने के कारण मजबूरी में कक्षा 8 उत्तीर्ण करने के बाद मजबूरी में छात्रों को पढ़ाई छोड़नी पड़ती है !
प्राथमिक विद्यालय रामपुरभगन में कार्यरत शिक्षक विनोद श्रीवास्तव सहित ग्रामवासी व शिक्षक कमलेश गुप्ता, सुभाष वर्मा, मनोज कुमार सिंह, भोला सिंह आदि लोगों ने शासन व प्रशासन से रामपुरभगन बाजार में एक राजकीय इन्टर कालेज तथा एक राजकीय डिग्री कालेज के स्थापना की मांग की है, जिससे कि क्षेत्र के गरीब वर्ग के अभिभावक भी अपने पाल्यों को कक्षा 8 के बाद उच्च शिक्षा दिला सकें !