December 23, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि प्रान्तीयकृत दीपोत्सव 2023 के दृष्टिगत वाहनों व सुरक्षा व्यवस्था

1 min read
Spread the love

अयोध्या।
पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि प्रान्तीयकृत दीपोत्सव 2023 के दृष्टिगत अयोध्या धाम में आने वाले वाहनों को आज रात्रि 12 बजे तक हर हाल में स्थापित कर लें। उन्होंने बताया कि साकेत पेट्रोल पम्प से आने वाले मीडिया कर्मियों के वाहन की पार्किंग स्फटिक शिला पार्किंग नम्बर 3 पर होगी तथा ओ0बी0 बैन चौधरी चरण सिंह घाट पर चौधरी चरण सिंह जी की स्थापित प्रतिमा के आसपास तथा दीपोत्सव स्थल की पार्किंग कटरा मार्ग पर स्थित पुराने पुल पर सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर की जायेगी।
प्रान्तीयकृत दीपोत्सव अयोध्या धाम में वाहन के प्रयोग हेतु निम्न स्थानों पर यातायात डायवर्जन रहेगा, जिसमें
रामकथा पार्क के बगल पक्की/कच्ची पार्किग अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए
फटिकशिला पार्किंग पास धारको एवं मीडिया कर्मियों के लिए
मंत्रार्थ मण्डपम के सामने पार्किंग वालंटियर्स के लिए
साकेत पुल अण्डरपास के बायें सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
बालूघाट मल्टीलेवल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
सूर्या पैलेस बगल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग (लखनऊ, अयोध्या शहर)
साकेत पेट्रोल पम्प के पीछे पार्किंग ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिए दो पहिया पार्किंग।
साकेत पुल अण्डरपास के दाहिने पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग (बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर)
बैकुण्ठ धाम पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग (बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर)
नया रोडवेज बस स्टाप पार्किंग भारी वाहन पार्किंग
टेढ़ी बाजार मल्टीलेवल पार्किंग पासधारको के लिए।
उदया चैराहे के पास गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय पार्किंग
सामान्य पार्किंग (अयोध्या शहर की तरफ से आने वाले वाहन हेतु)

उपनिदेशक सूचना/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारे सभी मीडिया साथी ड्युटी पर तैनात मजिस्टेªट/पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर दीपोत्सव की कवरेज सुचारू रूप से करेंगे और अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *