धनतेरस व दिपावली को लेकर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान
1 min readलखनऊ।
धनतेरस से छठ तक के पर्व के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए गए हैं।
11500 मां काली की मूर्तियां स्थापित हाेगीं फिर विसर्जन होगा।
सीनियर अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं।
पटाखे की दुकानों के लिए निर्देश दिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
232 कंपनी पीएसी,3 कंपनी एसडीआरएफ,3 कंपनी पैरा मिलिट्री,8 कंपनी यूपीएसएसएफ ,
400 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को विशेष सुरक्षा में लगाया गया है।
अयोध्या में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
अयोध्या में एक आईजी,तीन डीआईजी समेत कई अफसर तैनात किए गए हैं।
अयोध्या में
एंटी ड्रोन टीम को लगाने का भी अनुरोध किया गया है।
अयोध्या में कुछ विदेशी राजनयिक भी आएंगे।
यूपी 112 की पूर्व महिला कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन पर डीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान।
यूपी 112 में एक नई कंपनी को टेंडर दिया गया है।
नई कंपनी और तकनीक से यूपी 112 की ताकत दोगुनी हो गई है।
धरना प्रदर्शन करने वाली कर्मचारियों से कंपनी बातचीत कर रही है।
अयोध्या पर आतंकी साज़िश के सवाल पर प्रशांत कुमार का बयान।
अयोध्या पर कोई स्पेसिफिक इनपुट नहीं है।
हम सतर्क हैं,सभी अहम और धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।