December 23, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या धाम में यातायात निम्नलिखित यातायात डायवर्जन

1 min read
Spread the love

वाह्य जनपद डायवर्जन प्लान

दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या धाम में यातायात निम्नलिखित यातायात डायवर्जन दिनांक 10.11.2023 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 12.11.2023 को दोपहर 12.00 तक लागू रहेगा।
(मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर आदि)

  1. लखनऊ की ओर से-जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड कर्नेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
  2. गोण्डा/बलरामपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नैलगंज, जनवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
  3. इलाहाबाद/सुल्तानपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
  4. अम्बेडकनगर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
  5. रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर-आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर कटका, महरूआ अम्बेडकनगर, टाण्डा, कलवारी पुल होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
  6. आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर से लखनऊ की ओर-जो वाहन लखनऊ जाने है, उनको अम्बेडकरनगर से महरूआ कटका सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
  7. जनपद गोरखपुर, बस्ती की ओर से आने वाले भारी वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, टैक्टर आदि) को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।

नोटः- आवश्यक सेवाओ एवं एम्बुलेंस वाहन हेतु डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *