प्रदेश सरकार अयोध्या में करवा रही दीपोत्सव तो दूसरी तरफ भगवान श्री राम को लेकर भाजपा पर पवन पांडे ने लगाया बड़ा आरोप
1 min readअयोध्या।
भाजपा पर जमकर बरसे सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, भाजपा के नारी वंदन कार्यक्रम व भगवान श्री राम के नाम को लेकर उठाए सवाल, कहा डायल 112 में काम करने वाली महिला कर्मचारी बैठी है धरने पर, भाजपा बेटियों के सम्मान की बात करती है, 5 दिन से बेटियां धरने पर हैं, नारी वंदन भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम, भगवान राम के नाम पर व्यवसाय करते हैं भाजपा वाले, भाजपा से बड़ा व्यवसाई इस दुनिया में कोई नहीं, हर चीज का व्यवसाय कर लेते हैं भाजपा वाले, हर चीज का राजनीतिक व्यवसायीकरण कर लेते हैं भाजपा वाले,भगवान श्री राम को भी बीजेपी ने राजनीतिक व्यवसाईकरण कर लिया, बीजेपी वालों को भगवान श्रीराम से मतलब नहीं है, इनको प्रभु श्री राम के नाम पर व्यवसाय करके कैसे सत्ता में आएंगे कैसे वोट लेंगे इससे मतलब है,जहां-जहां चुनाव हो या लोकसभा चुनाव आने वाला है यह राम के नाम पर वोट ना मांगे, यह सड़क के नाम पर वोट मांगे, बिजली के नाम पर वोट मांगे, नौकरी के नाम पर वोट मांगे,रोजगार देने के नाम पर वोट मांगे, शिक्षा के नाम पर वोट मांगे,सुरक्षा के नाम पर वोट मांगे, किसानों की आय दुगनी करने के नाम पर वोट मांगे, तब मानेंगे भाजपा के अंदर नैतिकता बची हुई है, भाजपा के अंदर कोई नैतिकता नहीं है, अगर भाजपा धर्म का व्यवसाय ना करें तो उनकी जमानत जप्त हो जाए, भाजपा धर्म की व्यवसाई है, ये प्रभु श्री राम के अनुयाई नहीं है, यह प्रभु श्री राम के व्यवसाई हैं, इनका व्यवसाय चरम पर है, अयोध्यावासियों प्रदेशवासियों और देशवासियों से अपील है, ऐसे व्यवसाईयों से सावधान रहें,भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी का सेकंड पार्ट है।