पत्रकार से अभद्रता करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
1 min readरूदौली अयोध्या
खबर संकलन के लिए गए पत्रकार के साथ अभद्रता करने, व उसके कार्य मे बाधा पहुंचाने के आरोपी के खिलाफ रूदौली पुलिस ने पत्रकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कल 09 नवंबर की दोपहर 11 बजे कवरेज के लिए गए एक क्षेत्रीय पत्रकार से भेलसर निवासी शुएब उर्फ जमशेद ने अभद्रता करते हुए पत्रकार का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करते हुए पत्रकार को उसके कार्य को करने में बाधा पहुंचाई थी।
बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शुएब उर्फ जमशेद को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी थी जहां पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शुएब उर्फ जमशेद निवासी भेलसर के विरुद्ध पत्रकार के साथ अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।