सातवें दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कार्य हुआ प्रारंभ
1 min readअयोध्या
अयोध्या राम पैडी़ में 7 वे 2023 दीप उत्सव को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए कार्य शुरू हुआ आपकी बार दीपोत्सव में दिखेगी भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की झलक आज से राम की पैडी़ पर दिए बिछाए जाने का कार्य हो रहा है 2 दिन घाटों पर दिए बिछाने का कार्य होगा 51 घाटों पर 21 लाख दिए बिछाए जा रहे इसके लिए डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय मनूचा डिग्री कॉलेज अन्य कई विद्यालयों छात्र छात्राएं लगाए गए हैं 10 नवंबर को दिए में तेल और बाती डालने का कार्य किया इस काम के लिए 25 हजार बाॅलटियर्स लगाए गये है 11 नवंबर को मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी की मौजूदगी में दिए जलाए जाएंगे अब की दीपोत्सव में दिखेगी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की झलक राम की पैड़ी पर बनाया जा रहा है राम मंदिर का मॉडल 500 स्क्वायर फीट में भगवान राम लला के मंदिर का मॉडल और भगवान राम के स्वरूप को देंगे आकार अवध विश्वविद्यालय के फाइनल आर्ट डिपार्टमेंट के डेढ़ सौ छात्र और छात्राएं और अध्यापक 1 लाख दिये से बनाया जाएगा राम मंदिर का माॅडल 21लाख दिये जला कर विश्व रिकॉर्ड बनाना है।राम मंदिर का मॉडल राम पैडी़ पर आकर्षण का केंद्र होगा लेजर लाइट शो और मठ मंदिरो में रंग बिरंगी लाइट दीपोत्सव को और भव्य बना रही है।