महिला के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा,मुकदमा दर्ज
1 min readकटरा बाजार, गोण्डा।
स्थानीय थाने के अन्तर्गत एक गांव निवासिनी महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हाथापाई एवं छेड़खानी करने सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि करीब एक सप्ताह से सद्दाम निवासी ग्राम निंदूरा थाना कटरा बाजार उसे देखते ही छेड़खानी करने का प्रयास करता रहा। बुधवार को उसके पति ड्यूटी पर चले गए। वह बच्चों के साथ घर पर थी। दिन में करीब 11 बजे वह अपने घर से बाहर निकली थी की उसी बीच सद्दाम बाइक से पहुंचे और उसे अकेली देखकर उसके पास पहुंच गए और मोबाइल नंबर मांगने लगे। मना करने पर उसे पकड़ना चाहा जिससे दोनो में हाथापाई होने लगी। अपने मंसूबे में सफल न होने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।