मंत्रियों के साथ इलेक्ट्रिक बस में बैठकर राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,
1 min readकैबिनेट के मंत्रियों के साथ इलेक्ट्रिक बस में बैठकर राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करेंगे राम लला का किया दर्शन पूजन, राम मंदिर निर्माण का लिया जायजा
अयोध्या
सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेसवार्ता
कैबिनेट बैठक के बाद CM योगी ने की प्रेसवार्ता
कैबिनेट में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी – सीएम
पूरी कैबिनेट ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए- सीएम
श्री रामलला के हम सभी ने दर्शन किए- सीएम योगी.
*CM योगी/कैबिनेट बैठक
*बैठक मे कुल 14 प्रस्ताव को मंजूरी..*
इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी
अयोध्या मे श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी
माँ पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी
मुज़फ्फरनगर मे ‘शुक तीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी
अयोध्या मे मांझा जमथरा मे 25 एकड़ भूमि पर मंदिर म्यूजियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव पास
अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी
हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय,अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी
बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व वाराणसी मे देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी
प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी
ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी, राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी
स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा क्रियान्वयन कराने के प्रस्ताव
शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी,अनुपूरक बजट के संबंध मे