गज्जू पुरवा में खनन में लगे डंपरों को ग्रामीणों ने रोंककर किया प्रदर्शन
1 min readविरोध करने पर अनुसूचित जाति की महिलाओं को गाली गलौज के साथ जान से मारने की दी गई धमकी।
खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद,प्रशासन नतमस्तक।
कर्नलगंज, गोण्डा।
जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के चलते तहसील व कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र में बेखौफ खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं और उनके द्वारा जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। गज्जू पुरवा सकरौरा में हो रहे इस अवैध खनन का गुरूवार को विरोध करने पर अनुसूचित जाति की महिलाओं को गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है। गुरूवार की सुबह कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के गज्जू पुरवा सकरौरा में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन में लगे डंपरों को गज्जू पुरवा के ग्रामीणों ने बल्ली लगाकर रोंक लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों का आरोप था कि खनन में लगे लोग लगातार ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने मौके पर जाने की बात कही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह जैसे ही खनन के लिये डंपर व जेसीबी गज्जू पुरवा की ओर निकली। वैसे ही गज्जू पुरवा गांव की महिलाओं बच्चों व लोगों ने मिलकर अपने अपने खेतों में बैरीकेटिंग कर अवैध रूप से जबरन खेतों में निकाले जा रहे रास्ते को बन्द कर दिया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि खनन में लगे लोग ग्रामीणों से मारपीट व गाली-गलौज के साथ बराबर जानमाल की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीण भीखूलाल ने बताया कि उसके खेत में खनन से जुड़े लोग जबरन डंपर निकाल रहे हैं, जिससे खेत की बुवाई नहीं हो पा रही है। मना करने पर खनन में लगे लोग डंपर चढ़ाकर रौंदने की धमकी देते है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि कई लोग इन डंपरों की चपेट में आकर घायल भी हो चुके हैं। घटना के बाद एसडीएम विशाल कुमार ने घटना स्थल पर जाने की बात कही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज से जानकारी करने हेतु सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।