सड़क हादसे में बाईक सवार की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
1 min readकर्नलगंज, गोण्डा।
कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज -परसपुर मार्ग स्थित नचनी गांव के निकट तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया,जिससे मौके पर ही बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना की खबर पाकर मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक
दुर्घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत कर्नलगंज- -परसपुर मार्ग स्थित नचनी ब्रह्मचारी स्थान के पास की है। ग्राम कुम्हरौरा गोनई गोंसाई पुरवा निवासी झन्नू पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 20 वर्ष बाइक से कहीं जा रहा था,तभी नचनी के पास एक तेज रफ्तार ट्रॅक की चपेट में आकर वह मरणासन्न हो गया और देखते ही देखते कुछ ही पल में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना की खबर से मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लड़के की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पाकर मय फोर्स मौके पर पहुंचे अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।