मानवाधिकार परिवार व कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
1 min readगोण्डा। जिला बहराइच के
भानीराम का अतिथि भवन सभागार में भारतीय मानवाधिकार परिवार द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय मानवाधिकार परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गिरीश कुमार अवस्थी,विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी रहे। भारतीय मानवाधिकार परिवार देवीपाटन मण्डल के मण्डल अध्यक्ष जुगला शरन शुक्ला को जिला अध्यक्ष शक्तिधर पाठक ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और वहीं जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव द्वारा माला पहनाकर और बैज लगाकर सम्मानित किया गया। जिला उपाध्यक्ष विष्णु कुमार श्रीवास्तव ने शुक्ला जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार अवस्थी, उत्तर प्रदेश प्रांतीय महासचिव बसंत कुमार श्रीवास्तव, पूर्वी जोन उत्तर प्रदेश संगठन सचिव रामकुमार पाण्डेय, जिला अध्यक्ष शक्तिधर पाठक, वूमेन सेल जिला अध्यक्ष उषा पाठक , वूमेन सेल जिला महासचिव अर्पण सक्सेना, वूमेन सेल जिला सचिव यासमीन बेगम, जिला संगठन सचिव भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव राजकुमार बरवार और अन्य सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।