निकाह के नाम पर ठगी करने वाली महिला के खिलाफ एसपी से हुई शिकायत
1 min readगोण्डा।
जिले के एक गाँव में निकाह के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला व उसके माता-पिता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।
पूरा मामला गोंडा जनपद के ग्राम पंचायत अमवा मनकापुर से जुड़ा है। यहाँ के रहने वाले रफीक ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है,जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आफरीन पुत्री अब्दुल अहद निवासिनी धुसवा ने निकाह का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की। माता-पिता ने निकाह की तारीख पक्की की उसके बाद जब निकाह का समय आया तो बुलाकर बाकायदा खरीदारी की। उससे पूर्व भी कई बार अकाउंट में पैसे भी मंगवाए। इसकी जानकारी आफरीन के माता-पिता को जब दी गई तो उन्होंने भी बेइज्जत करके घर से भगा दिया। जब इस महिला के बारे में पूरी जानकारी हासिल की तो पता चला कि इसका निकाह पहले से ही हुआ है जिसकी एक पुत्री भी है और मौलाना अहमद अली पुत्र साजिद अली निवासी धुसवा को भी फर्जी तरीके से निकाह कर ब्लैकमेल करके पैसा वसूल रही थी। इस संबंध में पीड़ित मौलाना की मां बदरुलनिशा ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। कहा गया है कि इससे पूर्व इसरार अहमद पुत्र रईस निवासी नारायणपुर माफी थाना छपिया के साथ निकाह किया था जिससे एक पुत्री भी है उससे भी अभी तक तलाक नामा नहीं हुआ है और उससे मुकदमा चल रहा है। उसके बाद भी कई लोगों से फर्जी निकाह करके लोगों को ठगने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी तरीके से कई लोगों को उसने निकाह के नाम पर फंसाकर ठगी की है। पीड़ित रफीक ने एसपी गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर जालसाज महिला व उसके माता-पिता के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में एसपी गोंडा ने अंकित मित्तल ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। अब देखना है कि पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं यह तो आने वाला समय तय करेगा।