ग्रामीणों ने भाजपा विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा किया प्रदर्शन जताया विरोध
1 min read भाजपा विधायक के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण – विरोध में नारेबाजी और गांव के बहार प्रवेश वर्जित के बोर्ड भी लगाए गए
सहारनपुर
जनपद के थाना नागल क्षेत्र के गांव डिगोली में भाजपा विधायक देवेंद्र निम लापता होने के लगे पोस्टर – ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुये विरोध में नारे बाजी भी की – गाँव में विकास कार्य न होने और ग्रामीणों से विधायक के नहीं मिलने से नाराज है ग्रामीण – सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कुछ लोगो के हिरासत लेने की भी सूचना मिल रही है – वही थाना प्रभारी कुसुम भाटी ने मामले के बारे में अन्भींगता जताते हुए कोर्ट में होने की बात कही है।