सड़क दुर्घटना में हुआ बड़ा हादसा दो बाइक सवार की मौके पर मौत,एक घायल
1 min read हलियापुर,सुल्तानपुर।
जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र में रात लगभग दस बजे हलियापुर कूड़ेभार रोड पर तीन लोग हलियापुर की तरफ से भवानीगढ़ की ओर जा रहे थे कि पवन ढाबा के आगे हँसुई मुकुंदपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोग की मौके पर मौत हो गई।एक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगो ने बल्दीराय पुलिस को सूचना दी व एम्बुलेंस से घायल को पिठला अस्पताल भेजा गया जहाँ से अयोध्या रेफर किया गया।पुलिस ने दोनो मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना पर ले गई। बाइक नम्बर से वाहन स्वामी का नाम राम निहाल मौर्य पुत्र बच्चू लाल मौर्य निवासी हलियापुर का पता चल रहा है। राम निहाल के घर पर संपर्क करने पर पता चला कि राम निहाल का लड़का अखिलेश 20वर्ष घर से बाइक से अपने दो रिश्तेदार करन व रवि निवासी डीह के साथ निकला था।