जेलों में बंद महिला बंदियों ने बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया करवा चौथ का व्रत
1 min readउत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति के निर्देश के उपरांत जेलों में बंद महिला बंदियों को करवा चौथ मनाने की व्यवस्था की गई। कारागार मंत्री ने जेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ऐसी बंदी महिलाएं जो करवा चौथ का व्रत रख रही हैं उनको उनके पतियों के साथ विधिवत पूजा पाठ करने का अवसर उपलब्ध करायी जाए। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जेलों में करवा चौथ का व्रत रख रही महिला बंदियो को यह अवसर उपलब्ध कराया गया है।