पति के संग करवाचौथ के लिए खूब सारी शॉपिंग, उसके बाद पत्नी सारा सामान लेकर अपने जीजा के संग फरार
1 min readमेरठ
आज पूरे देश की महिलाएं करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मना रही हैं. इस बीच यूपी के मेरठ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति के संग करवाचौथ के लिए खूब सारी शॉपिंग की. उसके बाद पत्नी सारा सामान लेकर अपने जीजा के संग फरार हो गई. पति ने बताया कि उसकी पत्नी और वो हर साल करवा चौथ का व्रत एक साथ रखते थे. पत्नी अपने साथ 16 महीने की बच्ची को भी ले गई है. अब पति और बहन पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं।