उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्ति शिक्षक कल्याण परिषद कमेटी को किया गया सम्मानित
1 min readरिटायर्ड गुरुजनों की ब्लॉक कमेटी हुई गठित लालगंज रायबरेली ।
रायबरेली
लालगंज शाखा की महत्वपूर्ण बैठक नगर के प्राथमिक परिषदीय स्कूल चिकमंडी में आहुत की गई। बैठक रायबरेली जनपद कमेटी के जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, रामविलास सिंह व गणेश बक्श की देखरेख में संपन्न हुई। बैठक में लालगंज शाखा का गठन हुआ जिसमें बैजनाथ को अध्यक्ष चुना गया ।रामविलास को मंत्री मनोनीत किया गया। इसके अलावा रामकिशोर सिंह कोषाध्यक्ष, रामानंद सिंह उपाध्यक्ष मनोनीत हुए। बैठक में सेवानिवृत्ति कल्याण परिषद लालगंज के संरक्षक नवल किशोर अवस्थी ने कहा कि सेवानिवृत्ति कल्याण परिषद अवकाश प्राप्त कर चुके शिक्षकों और उनके परिजनों की पेंशन समस्याओं के निराकरण में अहम भूमिका निभा रही है। उतरा गौरी निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामानंद सिंह ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार ने रिटायर्ड शिक्षकों के लिए बहुत कुछ किया है ।पेंशन व ग्रेड्युटी के मामले में भी सरकार ने रिटायर्ड पेंशनरों का सहयोग किया है। जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कि कल्याण परिषद के गठन से रिटायर्ड शिक्षकों का आपस में मिलन समारोह भी हो जाता है और एक दूसरे की कुशल क्षेम भी प्राप्त हो जाती है। संगठन के सहारे अवकाश प्राप्त शिक्षकों की समस्याओं को भी हल करने में भी मदद मिलती है। इस अवसर पर शिव शंकर मौर्य ,बजरंगबली श्रीवास्तव ,लक्ष्मीकांत शुक्ला, शीतला बक्स सिंह, राजकरन सिंह, गणेश शंकर तिवारी, प्रहलाद ,सरफुद्दीन , सत्यनारायण सिंह आदि अवकाश प्राप्त शिक्षक मौजूद रहे।
शुभम तिवारी ब्यूरो चीफ