महिला आरक्षियों ने ग्राम पंचायत नीबी में महिलाओं के संग की गई बैठक
1 min readशुभम तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट
सरेनी पुलिस आपकी सेवा को हर समय तत्पर।।कांस्टेबल पूजा शर्मा
सरेनी रायबरेली
ग्राम पंचायत नीबी में आज मिशन शक्ति के तहत सरेनी महिला पुलिस के सानिध्य में पुलिस टीम द्वारा महिलाओं के साथ बैठक की बैठक में आरक्षी पूजा शर्मा ने डायल112,1090 1076 के विषय मे विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि आप लोग निर्भय होकर अपने कार्य करे किसी भी समस्या के लिए हर समय हम और हमारी टीम आपकी सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी एस, आई संजय पाठक ने कहा कि आप सभी महिलाओं को भय व डर में नही रहना है सरकार आप लोगो की सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी अपने कंधों में ली है इस लिए बिना किसी झिझक से आप लोग हमारी सरेनी पुलिस की सहायता किसी भी समय ले सकती है।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नीबी कमलेश कुमारी के अलावा पुलिस टीम से महिला आरक्षी दीपा,कांस्टेबल ,नाजिम अहमद देवेंद्र कुमार इसरार हुसैन सहित गाँव की तमाम महिलाओं ने हिस्सा लिया।