कुर्मी क्षत्रिय समिति ने बैठक कर मृत्यु भोज बंद करने के साथ शिक्षा मे सुधार हेतु लिया संकल्प
1 min readकुर्मी क्षत्रिय समिति ने बैठक कर मृत्यु भोज बन्द करने के साथ शिक्षा में सुधार हेतु लिया संकल्प
बाँदा-30-अक्टूबर
तिंदवारी क्षेत्र के ग्राम भुजौली जहाँ कूर्मि क्षत्रिय समिति के बैनर तले स्वजातीय बैठक गत दिवस को मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा के उन्मूलन एवं क्षेत्र में निरंतर गिरते शिक्षा के स्तर अनुशासन एवं प्रबंधन में सुधार को लेकर श्रीमुकुंद गौशाला भुजौली ब्लाक तिंदवारी में महेंद्र सिंह निवासी ग्राम अहार की अध्यक्षता में तीसरी बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन रामदेव सिंह पटेल बड़ागांव के द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित लोगों द्वारा मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा को नियंत्रित करने एवं निरंतर गिरते शिक्षा के स्तर अनुशासन व प्रबंधन को लेकर विस्तार पूर्वक आपस में चर्चा की गई चर्चा के उपरांत उपस्थित सभी साथियों ने स्वेच्छा से कहां की हम लोगों में से कोई भी साथी कहीं भी मृत्यु भोज खाने नहीं जाएगा और निरंतर गिरते शिक्षा के स्तर में बदलाव लाने हेतु सब लोग मिलकर कार्य करेंगे
बैठक में सर्वसम्मति से यह भी फैसला लिया गया कि मृत्यु भोज एवं गिरते शिक्षा के स्तर को लेकर आगामी बैठक लक्ष्मण दास त्यागी बालिका विद्यालय मिलाथू ब्लॉक बबेरू में 5 नवंबर 2023 दिन रविवार को संपन्न होगी समय सुबह 11:00 बजे दोनों क्षेत्रों के स्वजातीय बंधु पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल सहयोग प्रदान करें।
इस मौके पर रमेश सिंह पटेल, भूपत सिंह ,महानन्द, राजेश, कुबेर सिंह समाजसेवी, पीसी पटेल जनसेवक, राममूरत ,हरिहर पटेल, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
खबर शिक्षक रमेश सिंह पटेल के हवाले से
अवध स्पीड न्यूज
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703