*डा.तुषार कांत शास्त्री निर्वाचित हुए चित्रकूट वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव-खेल प्रेमियों मे हर्ष की लहर*
1 min readडा० तुषार कांत शास्त्री निर्वाचित हुये चित्रकूट वालीबॉल ऐसोसिएशन के सचिव- खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर
चित्रकूट, 30 अक्टूबर
धर्मनगरी चित्रकूट में आज उ० प्रदेश वालीबॉल ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं वालीबॉल फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील तिवारी तथा अन्य प्रदेश पदाधिकारियों राजेश अग्रवाल तथा अखिलेश प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में चुनाव अधिकारी एवं जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव शिवकुमार गुप्ता जी की देखरेख में निर्वाचन प्रकिया विधिवत सम्पन्न हुई। इसके आधार पर चित्रकूट मंडल में खेलों तथा योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वालीबॉल के पूर्व खिलाड़ी योगाचार्य डा० तुषारकांत शास्त्री के जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन चित्रकूट के सचिव पद पर निर्वाचित होने पर चित्रकूट मंडल में हर्ष की लहर है। इस अवसर पर जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव शिवकुमार गुप्ता, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह, बुंदेलखंड खेल प्रोत्साहन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजराज सिंह, जिला ओलंपिक ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव डा० इन्द्र वीर सिंह, रामकुमार यादव, सुरेन्द्र द्विवेदी, महेश प्रसाद गर्ग, राहुल शुक्ला, विक्रम कुमार, रामनरेश, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, प्रभात कुमार, बी डी यादव, जे पी तथा डी सी श्रीवास्तव आदि ने अपनी बधाइयाँ डा० तुषारकांत शास्त्री को भेजी हैं तथा आशा प्रकट की है कि शास्त्री जी के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पूरी टीम वालीबॉल के उन्नयन के लिए ऐतिहासिक कार्य करेगी। डा० तुषारकांत शास्त्री ने सभी की शुभकामनाओं का आभार प्रकट किया है।
अवध स्पीड न्यूज़ ऐजेंसी
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703