साहित्यकारों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
1 min readकानपुर
सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज आजाद नगर में विकास सिका ( साहित्यिक संस्था) कानपुर ने प्रेरणा पुरुष पंडित चंद्रशेखर त्रिपाठी स्मृति प्रेरणा पुरुष सम्मान कवि,साहित्यकार, डॉ जीवन शुक्ला को प्रदान किया. इसी क्रम में डॉक्टर जीवन शुक्ला की रचना धर्मिता के अमृत महोत्सव वर्ष में तीन पुस्तकों का भी विमोचन किया गया तथा डॉक्टर विनोद त्रिपाठी द्वारा संपादित काव्य महर्षि डॉ जीवन शुक्ला पुस्तक का भी विमोचन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास का संस्था के संरक्षक श्री के के अवस्थी जी रहे वह मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय वह विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह मंचा सीन रहे, स्वागत अध्यक्ष श्री अमित अग्रवाल जी ने सभी विशिष्ट साहित्यकारों का माल्यार्पण कर वह प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम कार्यक्रम का सफल संचालन श्री श्रवण कुमार शुक्ल द्वारा किया गया. डॉ जीवन शुक्ला की साहित्य साधना वर्ष 1948 से अनवरत चल रही है तथा 95 वर्ष की आयु के उपरांत भी आपका हिंदी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान है. डॉ जीवन शुक्ला के रचना धर्मिता का या अमृत महोत्सव है तथा हिंदी साहित्य के साधना करते हुए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, डॉ जीवन शुक्ला ने सम्मान प्राप्त करते हुए अपने साहित्य साधना करते हुए अनुभवों को याद करते हुए कहा की कानपुर उनके संघर्षों का गवाह है और जो संघर्ष उन्होंने और वह उनके परिवार ने महसूस किया वह उनका निजी है तथा कानपुर में उनके साहित्य साधना मैं बहुमूल्य योगदान है, श्री शुक्ल ने बताया कि उनके साहित्य साधना में उनकी आमद 1952 में उर्दू शायर के रूप में हुई थी. कार्यक्रम में वरिष्ठ गीतकार सुरेश अवस्थी, सुनील बाजपेई, सुरेश गुप्ता राजहंस सहित कानपुर के साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे, अंत में श्री विनोद त्रिपाठी वह मनोज शुक्ला जी ने सभी साहित्य प्रेमियों का कार्यक्रम में आने हेतु आभार व्यक्त किया