भूमि पर अवैध कब्जा रोकने की मांग पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
1 min readकर्नलगंज, गोण्डा।
तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम सरैंया बिरजा पुरवा निवासी माता बदल पुत्र शम्भूदत्त ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उसकी भूमि पर अवैध कब्जा करने से रोकते हुए प्रार्थी को कब्जा दिलाने की मांग की है।
पीड़ित माता बदल ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उनके नाम गाटा संख्या 722 व 748 स्थित भूमि ग्राम सरैंया प्रार्थी के नाम दर्ज कागजात है। उक्त भूमि को प्रार्थी को पंजीकृत वसीयतनामा के आधार पर मिला है और शांति पूर्ण ढंग से काबिज दखील है। परंतु गांव के ही विपक्षीगण देवचंद पुत्र सुफल, संगमलाल पुत्र धीरज, रामनरेश व दद्दन पुत्रगण छिटई व बच्चाराम पुत्र देवचंद निवासी ग्राम सरैंया पूरे अघेरवा थाना परसपुर जो सरकश व दबंग व्यक्ति हैं। अपने सरकशी के बल पर प्रार्थी की भूमि पर जबरन कब्जा कर लेना चाहते हैं। मना करने पर विपक्षीगण एक राय होकर प्रार्थी को भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हैं और जान से मार डालने की धमकी देते हैं तथा प्रार्थी को खेत जोतने बोने नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति में प्रार्थी को अपूर्णीय क्षति हो रही है। प्रार्थी ने उसकी भूमि पर अवैध कब्जा करने से रोकते हुए उसको कब्जा दिलाने की मांग की है। मामले में एसडीएम ने संबंधित राजस्व निरीक्षक/लेखपाल को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण