दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्षीय कार्यवाही से पुलिस पर दूसरे पक्ष ने लगाया आरोप
1 min readपंद्रह दिनों के भीतर दूसरी बार हुई मारपीट की घटना।
कटरा बाजार,गोण्डा।
थाना कटरा बाजार के अन्तर्गत पुलिस चौकी माधवपुर के ग्राम पंचायत उर्दी गोण्डा में बीते रविवार को हुए मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही किए जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस्लाम पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी ऊर्दी गोण्डा की तहरीर पर पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध बलवा समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं जैद पुत्र अली हुसैन निवासी ऊर्दी गोण्डा की तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। बीते 7 अक्टूबर को उपरोक्त दोनों पक्षों में किसी बातको लेकर जमकर मारपीट हुई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिस पर कटरा बाजार पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। ठीक दो सप्ताह के बाद दोनों पक्ष बेखौफ होकर फिर भिड़े और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। अपनी अपनी फरियाद लेकर दोनो पक्ष फिर थाने में हाजिर हुए जहां एक पक्ष के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ और दूसरे पक्ष के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।