पैरा जुडो ब्लाइंड एंड डेफ चैंपियनशिप हेतु मुस्कान पुर्नवास केन्द्र वजुडी एसोसियेशन के दिव्यांग बच्चों का चयन
1 min read“मुस्कान” के बच्चों ने जूनियर जुडो कप जीती
अयोध्या।
पैरा जुडो ब्लाइंड एंड डेफ चैंपियनशिप हेतु मुस्कान पुर्नवास केन्द्र वजुडी एसोसियेशन के दिव्यांग बच्चों का चयन प्रदेश द्वारा हुआ था जिनका राजस्थान में सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो चैंपियन शिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। अनुराग स्वर्ण पदक एवं स्वर्ण पदक हिमांशु सिंह को प्राप्त हुआ तथा अभिषेक मित्र। जिग्नेश सोनी, अमन पाठक, उत्कर्ष मिश्रा ने कांस्य पदक प्राप्त किया । इस प्रकार ‘मुस्कान पुर्नवास केन्द्र के मूक बधिर दिव्यांग बच्चो ने राष्ट्रीय जूनियर जूडो चैंपियन शिप पर कब्जा किया उक्त अवसर और ट्राफी प्राप्त की। इस पर राष्ट्रीय महासचिव मुनव्वर अजर, प्रदेश महासचिव आशिया अंजर, जुडो संगठन से जुड़े हुए प्रदेश के सभी अधिकारियों ने बधाई दी । मुख्य सचिव पर्यटन विभाग श्री मेश्राम जी द्वारा बच्चों को जूडो ड्रेस देकर प्रोत्साहित किया गया | जुडो एशोसियेशन के संस्थापक अवनीश अवस्थी जी ने को प्रोत्साहित किया एवं बधाई दी बच्चों को dm बच्चों से मिलकर जिले का नाम रोशन करने हेतु बधाई दी । मुस्कान पुर्नवास केन्द्र की संस्थापक डा. रानी अवस्थी