मासूम बालिका को दो वर्ष बाद मिला पिता का साया
1 min readमासूम बालिका को दो वर्ष बाद मिला पिता का साया
न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी द्वारा अनाथ व मासूमों के संरक्षण हेतु किये जा रहे अथक प्रयासों में पुनः एक अध्याय जुड़ गया जब लगभग 2 वर्षों से अपने पिता से बिछड़ कर संस्था में रह रही 4 वर्षीय बालिका जिसकी मां उसे जन्म के तीन महीने के बाद छोड़ कर चली गयी अब उसे अपने पिता का संरक्षण प्राप्त हो गया। अध्यक्ष श्री अवस्थी द्वारा बताया गया कि उक्त बालिका उस वक्त बेसहारा हो गयी जब उसके पिता द्वारा किसी नाबालिग से दूसरा विवाह करने पर जेल में निरुद्ध होना पड़ा व तब बालिका को बालिका गृह में संरक्षित कराना पड़ा। पिता द्वारा यह निवेदन किया गया था कि मैं रिहा होने पर अपनी पुत्री की सुपुर्दगी प्राप्त करूँगा किंतु दो वर्ष होने पर भी जब पिता द्वारा सुपुर्दगी नही ली गयी व कोई भी उक्त बालिका की खोज खबर लेने नही आया तो समिति अध्यक्ष द्वारा इसकी जांच की गई जिसमें यह ज्ञात हुआ कि उसके पिता की रिहाई तो एक वर्ष पूर्व ही हो गयी थी तत्पश्चात संबंधित थाने के माध्यम से नोटिस भेजी गई जिसके पश्चात पिता द्वारा अपनी पुत्री की सुपुर्दगी हेतु निवेदन किया गया।