पंचायत सपथ ग्रहण समारोह में ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत का नया खेल आया सामने
1 min readब्रेकिंग न्यूज
धनपतगंज/सुलतानपुर
विकासखंड धनपतगंज क्षेत्र पंचायत सपथ ग्रहण समारोह में ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत का नया खेल आया सामने
बताते चलें कि ग्राम पंचायत चुनाव बीते 25 मई 2021 को हुआ था जिसमें ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत व सदस्य का चुनाव हुआ था चुनाव होने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट देकर शपथ ग्रहण कराया जाता है जनपद सुल्तानपुर के विकासखंड धनपतगंज की ग्राम पंचायत चंन्दौर में भी शपथ ग्रहण जीते हुए प्रत्याशियों को कराया गया था जिस में मौजूद ग्राम विकास अधिकारी प्रभाकर ,सहायक विकास अधिकारी की देखरेख में हुआ था लेकिन इस ग्राम पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में नया खेल सामने आया है चंदौर निवासी एडवोकेट नरेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी सुलतानपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया की विकास खण्ड धनपतगंज के सहायक विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा जो ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण करवाया गया था उसमें जीता कोई और था तो शपथ ग्रहण किसी और का करवाया गया ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 15,3,4, 6,व 13 का सपथ ग्रहण हुवा जिसमे जीते प्रत्याशीयो की जगह किसी का पुत्र तो किसी के पिता तो किसी के पती व अन्य लोगो को खडा करके सपथ दिलाइ गयी और तो और ग्राम विकास अधिकारी प्रभाकर के सामने ही सदस्य शकुंतला देवी पत्नी काली सहाय की जगह काली सहाय ने सपथ लिया इसके बाद सिक्रेटरी के सामने ही शकुंतला का फर्जी हस्ताक्षर भी बना दिया यह गौरव का कार्य सिक्रेटरी अपने सामने ही करा रहे थे जिसकी जांच के लिए मैं पिछले कई माह से ब्लॉक धनपतगंज का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सहायक विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी इस मामले पर पूरी तरह से लीपापोती करने में जुटे हैं सिकायतकर्ता एडवोकेट नारेन्द्र कुमार ने बताया की मै इसकी सिकायत जिलाधिकारी सुलतानपुर को दिनाक 18 अक्टूबर 2021 को दिया जिलाधिकारी ने डी०पी०आर० ओ० को मार्क किया डीपीआरओ ने दिनांक 8 नवम्बर 2021 को सहायक विकास अधिकारी धनपतगंज को जांच का आदेश दिया तब से सहायक विकास अधिकारी धनपतगंज ग्राम विकास अधिकारी चन्दौर को बचाने मे ऐडी चोटी का जोर लगाते हुए पूरी तरह से लीपापोती मे लगे है कार्यवाही के बजाय मामले को दबाने का प्रयास कर रहे है