June 25, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

चौकी इंचार्ज खंडासा ने वन विभाग की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को शिकायत के आधार पर कराया मुक्त

1 min read
Spread the love

अमानीगंज अयोध्या
अयोध्या जिले के थाना खंडासा क्षेत्र अंतर्गत खंडासा चौकी क्षेत्र के जिगनाही गांव निवासिनी विद्यावती देवी पत्नी स्वर्गीय सर्वदवन ने चौकी इंचार्ज खंडासा को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि मैं अपने लड़के के पास अयोध्या पेंशन लाने गई थी। जब वहां से वापस आई तो देखा कि उपरोक्त गांव निवासी विश्राम मौर्य ने शौचालय की पाइप में कपड़ा ठूंस दिया था और घर के बगल वन विभाग की जमीन पर टीन सेट रख लिया था। जिसकी शिकायत चौकी इंचार्ज खंडासा गोविंद अग्रवाल को मिली तो शिकायत कांपी पाते ही चौकी इंचार्ज खंडासा ने अपने दलबल के साथ मौके पर जिगनाही गांव में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के दौरान अवैध अतिक्रमण पाया गया। जिसे चौकी इंचार्ज खंडासा ने कब्जा मुक्त कराया। वहीं चौकी इंचार्ज गोविंद अग्रवाल ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन के माध्यम से अवगत कराया और सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। और कहा कि अवैध अतिक्रमण पर ध्यान दें। ताकि आने वाले समय में वन विभाग पर कोई अतिक्रमण न कर सके। जब इस संबंध में वन रेंज प्रमोद श्री वास्तव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि फॉरेस्टर विष्णु चौहान से जांच कराई गई है जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *