June 25, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक हुई संपन्न, कार्यकर्ताओं को दिये जरुरी दिशा निर्देश

1 min read
Spread the love

बांदा

बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ता समीक्षा बैठक बांदा जनपद में एक मैरिज हाल में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय समसुद्दीन राईन जी , एवं माननीय लाला राम अहिरवार जी मंडल कोऑर्डिनेटर चित्रकूट धाम मंडल , उपस्थित रहें । मां बल्देव प्रसाद वर्मा जी मंडल कोऑर्डिनेटर एवं
शिवकरन दिनकर जी मां अवधेश दिनकर जी, मां शिवदयाल रत्नाकर जी , मां रामसेवक प्रजापति जी जिला अध्यक्ष, मां विजय बहादुर वर्मा जी , मां शिवबरन वर्मा जी, मां रामशरण अनुरागी जी, मां रावेंद्र वर्मा जी ,विशेश्वर वर्मा जी, संतोष वर्मा जी ,विनय वर्मा जी, सुल्तान प्रजापति जी,
सुखलाल बौद्ध जी, दीपक वर्मा जी, सत्येंद्र वर्मा ,लवलेश वर्मा, राम शरण वर्मा ,राजेश वर्मा, कृष्ण प्रजापति ,शिवबली वर्मा रामराज टैगोर ,मां अरविंद कुमार बौद्ध जी, मूलचंद यादव जी, श्री शिव पूजन वर्मा जी ,हुकुमचंद निषाद , मां आशुतोष भास्कर जी छोटू उर्फ अरविंद वर्मा जी नगर अध्यक्ष बांदा,जगन्नाथ प्रजापति जी ,रवि वर्मा जी ,जगदीश वर्मा जी ,एवं अन्य दलों को छोड़कर शामिल होने वाले श्री राम शरण अनुरागी जी, श्री राजेश पैंथर जी एवं सलमान खान जी ,माननीय मनोज कुमार वर्मा जी ,सुनील पाल जी, एक दर्जन लोग बसपा का दामन थाना जिन्हें माला पहनकर माननीय बलदेव प्रसाद वर्मा जी मंडल कोऑर्डिनेटर ने शामिल किया।
इस मौके पर , महोदय शमसुद्दीन राईन जी ने कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक करते हुए कार्य की प्रगति देखी और शीघ्र सेक्टरों की मीटिंग सम्पन्न कराये और टिप्स दिया की जैसे 2007 में सरकार बनाई थी आप लोगों ने उसी तरह से लगन और और ईमानदारी और मेहनत से लगकर बसपा की पुनः 2027में सरकार बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि आप खुद चाहते हैं कि समाज का मान सम्मान बना रहे हैं कि हमारी अगली पीढ़ी को स सम्मान बना रहे । बहुजन समाज पार्टी की सरकार को लोगों अभी तक भूली नहीं है। प्रदेश का विकास करते हुए बहुजन समाज में जन्मे सभी महापुरुषों को आगे बढ़ाने काम किया है,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *