मां बेटे की हत्या का खुलासा,प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या
1 min readअयोध्या।
प्रेम प्रसंग में हुई थी पत्नी की हत्या, हत्या के समय 3 वर्ष पुत्र के जग जाने के बाद रो रहा था पुत्र, रोते हुए पुत्र की गला दबाकर की थी हत्या, पत्नी व पुत्र की हत्या का खुलासा,पत्नी और पुत्र की हत्या करने वाला हत्यारा पति शाहजहान खंडकर गिरफ्तार, गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस व सर्विलांस सेल को मिली सफलता, साईं दाता की कुटिया के पास से हुई गिरफ्तारी, आला कत्ल बरामद, कोतवाली नगर के साहबगंज बछड़ा सुलतानपुर के मलिन बस्ती में हुई थी हत्या,असम का रहने वाला है परिवार, कबाड़ बिनने का काम करता है परिवार।
