April 17, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

फ़्रॉड दस्तावेज के आधार पर भूमाफिया प्राथी को करना चाहते हैं बेदखल

1 min read
Spread the love

गोण्डा
एक तरफ यूपी सरकार भूमाफिया को धूल ल मे मिलाने कि बात करती हैं ये सब केवल कागजों तक सिमित रहता है जो सच्चाई से परे है इस तरह से प्रदेश मे आये दिन मामले बढ़तें जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला आया है उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिला का मामला है,गोण्डा जिला के ग्राम जगदम्बा पुरवा पोस्ट बरनई गोंदहा परागना पहदापुर तहसील करनैल गंज। प्राथी जयकरण नाथ पुत्र नवल किशोर ने आरोप लगाया है कि उसके बाबा के चार पुत्र थे -शीतल प्रसाद,त्रिलोकी नाथ,सुखराज एवं नवल किशोर। प्राथी के बाबा के पास तीन जगह पर परपर्टी थी कलंदर पुर जिला बलरामपुर, बीरपुर भोज ग्राम बरुई गोंदहा, प्राथी ने आरोप लगाया है कि मेरे बाबा ने अपने जीवन काल मे सुखराज को बीरपुर भोज एवं त्रिलोकी नाथ, शीतल प्रसाद को कलंन्द्र पुर मे सम्पति दिया था।प्राथी ने बताया कि बरुई गोंदहा स्थित जमीन जिसका गाटा संख्या 1008/4-2250हे0 गाटा सख्या 1050/0-9430हे0 1007/0.0730 हे0.1012/0.6230 जो दिनांक25/2/1969को अपनी चल अंचल सम्पति का वसीहत नामा पंजीकृत करवा दिए था। उस समय प्राथी नाबालिक था जिसे वसीहत नामा कि जानकारी नहीं थी उसके चाचा ने उसको फर्जी तारीकों से विक्रय विलेख करा लिया 1995 वा 2020 मे, प्राथी काबिज दाखिल चला आ रहा हैं वसीहत नामा के जरिये सरकारी कागजो मे पंजीकृत भी है। विपक्षी गण फ्राड करके प्राथी को बेदखल करना चाहते है बल पुर्वक एवं राजनीतिक पावर से प्राथी के सम्पति पर कब्जा करना चाहते हैं। प्राथी ने प्रशासन से न्याय कि गुहार लगाई हैं.

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *