April 17, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना,कहा-लखनऊ पर भरोसा नहीं,अफसरों से अब सीधे पीएम पूछ रहे

1 min read
Spread the love

अलीगढ़।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।पीएम मोदी एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी पुलिस आयुक्त,मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व काशी में हुए गैंगरेप के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।पीएम मोदी का इस तरह से अफसरों से सीधे और अकेले में बातचीत करना समाजवादी पार्टी को कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधने का मौका दे गया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर हमला बोल दिया।अखिलेश ने कहा कि दिल्ली को लखनऊ पर भरोसा नहीं है।प्रधानमंत्री का सीधे अफसरों से पूछताछ करना तो राज्य सरकार की पोल खोल रहा है।

अलीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी में हुई यह गैंगरेप की घटना पहला मामला नहीं है।इससे पहले बीएचयू में आईआईटी की छात्रा से भी इसी तरह की वारदात हुई थी, उस वारदात में तो जितने भी आरोपी पकड़े गए सभी बीजेपी के लोग थे। अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री का किसी गैंगरेप पर अधिकारियों से सीधे पूछताछ करना कानून व्यवस्था पर ही ऊंगली उठाता है।

अखिलेश यादव ने एमएलए नंद लाल गुर्जर का बिना नाम लिए कहा कि भाजपा का ही एक विधायक फटे कपड़ों में घूम रहा है।फटे कपड़ों में ही अयोध्या दर्शन करने गया था,वह तो अधिकारियों को ही चैलेंज कर रहा है। यहां तक कहा कि दूध पीया हो तो…।

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अक्सर मोदी और योगी सरकार के बीच मतभेद का आरोप लगाते रहे हैं। अखिलेश डबल इंजन के आपस में ही टकराने की बातें भी करते रहते हैं। पीएम मोदी ने गैंगरेप को लेकर वाराणसी के तीनों अधिकारियों से जानकारी ली तो अखिलेश को अपनी बातों को दोहराने का फिर से मौका मिला है।

बताते चलें कि हाल ही में काशी में दिल दहला देने वाला एक ऐसा केस सामने आया है,जिससे हड़कंप मच गया। 19 साल की युवती के साथ 23 युवकों ने पूरे 9 दिन तक गैंगरेप किया।इसमें अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है।पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में इस तरह की घटना सोशल मीडिया पर छाई रही।इसी को लेकर पीएम मोदी काशी पहुंचते ही एयरपोर्ट के रनवे पर अधिकारियों से जानकारी ली और आरोपियों पर सख्त एक्शन का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *