April 21, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

एसएसपी के द्वारा महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय अभिलेख,मैस,थाना परिसर,रिसेप्शन रूम एवं ऑपरेशन_त्रिनेत्र के तहत स्थापित किये गये CCTV कंट्रोल रुम का किया गया निरीक्षण

1 min read
Spread the love

सुल्तानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह द्वारा थाना लम्भुआ व थाना चाँदा का औचक निरीक्षण कर महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय अभिलेख,मैस,थाना परिसर,रिसेप्शन रूम एवं ऑपरेशन_त्रिनेत्र के तहत स्थापित किये गये CCTV कंट्रोल रुम का किया गया निरीक्षण सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश:-

 दिनांक 10.04.2025 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह द्वारा थाना लम्भुआ व थाना चाँदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा थाना क्षेत्रों के मुख्य मार्गों,तिराहो/चौराहों एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा त्योहार रजिस्टर आदि अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित के संबंध में जानकारी की गयी तदोपरान्त कार्यालय का निरीक्षण किया तथा अपराध रजिस्टर का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया । महोदय द्वारा थाने के मैस का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवता को परखा गया । पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा शराब, खनन, पशु, वन भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगो मे वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई । हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के पश्चात थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण से वार्ता कर कुशलक्षेम लिया गया तथा महिला सम्बन्धित शिकायतों/अपराधों को प्राथमिकता पर लेते हुये गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष, त्वरित, प्रभावी कार्यवाही करने हेतु बताया गया । मिशन शक्ति 5.0 के विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित कराकर महिलाओं को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । महिला सशक्तिकरण, जनमानस की समस्याओं के निस्तारण व अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । 

आम जनता के लिये स्वच्छ वातावरण स्थापित करते हुये जन सामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेय जल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था करने तथा थाने को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के साथ वृक्षारोपण आदि करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना लम्भुआ व चाँदा को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *