पक्षी बचाओ अभियान के तहत जिलाधिकारी आवास में पेड़ों पर लटकाया गया घोंसला
1 min readबांदा

जनपद की जिलाधिकारी जे. रीभा, आई ए एस, के आवास परिसर के पेड़ों पर पक्षी बचाओ अभियान के संयोजक शोभाराम कश्यप ने अनेकों लकड़ी के स्वनिर्मित घोंसले एवं पानी के पात्र बांधे।
जिलाधिकारी एवं उनकी बेटी एवं बेटे ने घोंसलों में दाना, तथा मिट्टी के पात्रों में पानी रखा , तथा प्रतिदिन दाना और पानी रखने की व्यवस्था की।