अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग कई बीघे खड़ी फसल जलकर हुई खाक
1 min readमौके पर फायर विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
तिंदौली/कुमारगंज/अयोध्या
जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र थाना कुमारगंज अंतर्गत तिंदौली गांव के जगन्नाथ का पुरवा दिन में लगभग 12:00 बजे के आसपास, गांव के प्रेमचंद पुत्र राजाराम तिवारी का 7 बीघा,शिवलाल पुत्र नन्हू का 1 बीघा, मिहीराम पुत्र नन्हू का 10 बिस्सा गेहूं, विद्याधर पांडे पुत्र गया प्रसाद पांडे का ढाई बीघा गन्ने, का खेत अज्ञात कारणों से धू-धू कर जलने लगा। जिससे आसपास खेत में काम कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा । वही आनन फानन में किसी ने शिवम जन सेवा केंद्र खंडासा रोड कुमारगंज को सूचित किया,तुरंत उन्होंने स्थानीय पत्रकार से संपर्क कर सूचना साझा किया। पत्रकार द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना पर फौरन फायर विभाग की टीम FSD दिनेश कुमार मिश्रा, FM कांस्टेबल विकास कुमार, संदीप भट्ट, विकास चौधरी, सतपाल यादव, मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
