ट्रैक्टर की टक्कर से घायल महंत बाबा जगदीश डम्मर दास की ईलाज के दौरान मौत
1 min readअयोध्या

ट्रैक्टर की टक्कर से घायल महंत बाबा जगदीश डम्मर दास की ईलाज के दौरान मौत
एक बुरी तरह घायल जिसका जिला अस्पताल सुल्तानपुर मे चल रहा इलाज
घटना बीकापुर कोतवाली चौकी क्षेत्र मोतीगंज के निधायांवा बाजार निकट ईंट भट्टा के पास की है घटना उस समय हुई जब वे अपने आश्रम से चौरे बाजार की ओर जा रहे थे। निधियावा बाजार ईंट भट्टे के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाबा जगदीश डम्मर दास व एक और व्यक्ति जो भंडारी था घायल हो गये घटना की जानकारी पाकर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बाबा डम्मर दास को तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कूरेभार में भर्ती कराया।जहा ईलाज के दौरान बाबा डम्मर दास की मौत हो गयी तथा घायल भंडारी का सुल्तानपुर जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है आपको बता दे की बाबा डंम्मर दास महंत राम दास मंशा पुर कुटी अंबेडकर नगर के चेला थे घटना के मामले मे चौकी प्रभारी राज कुमार ने बताया है कि अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी