April 2, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

उप जिलाधिकारी ने तहसील सदर में तैनात लेखपाल वाहिद अहमद को किया सस्पेंड

1 min read
Spread the love

सुल्तानपुर के तहसील सदर में तैनात लेखपाल वाहिद अहमद हुए सस्पेंड

लेखपाल वाहिद अहमद तहसील सदर के प्रतापपुर भड़रा परशुरामपुर में पिछले कई वर्षों से तैनात रहे हैं इनके द्वारा जनसुनवाई आइजीआरएस पोर्टल पर ही शिकायतों के निपटारे में पीड़ितों के ही खिलाफ गलत रिपोर्टिंग पाए जाने के चलते इनको सस्पेंड किया गया है।इनके द्वारा मुख्य रूप से पत्रकार रामानंद मिश्र के मामले में व प्रतापपुर निवासी मृतक राम बरन मिश्र की करीब दो वर्ष पहले मौत हो गई थी ,मोटी रकम के चक्कर में हीलाहवाली कर रहे थे।जबकि योगी सरकार का निर्देश था कि स्वत वारिसानो का नाम जांच कर दर्ज किया जाय।लेकिन हद तो तब है जब पखवारे भर पहले से रामबरन के वारिसान शुभम मिश्र समेत दोनों भाई आनलाइन आवेदन किए  फिर भी बाहर रहने का हवाला देकर खारिज कर दिए।जबकि कोई कही रहे पैतृक संपत्ति में नाम दर्ज होगा।शिकायत तहसीलदार सदर हृदयराम तिवारी से की गई लेकिन मनबढ़ लेखपाल ने नाम खतौनी में दर्ज नहीं किया।एसडीएम सदर ने शिकायत पर निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *