दुष्कर्म मामले में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या

वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अश्विनी कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर की गठित टीम द्वारा, थाना स्थानीय पर वादिनी की तहरीर पर विपक्षी राजू चौरसिया द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देते हुए जबरदस्ती नाजायज सम्बन्ध बनाना वादिनी द्वारा विरोध करने पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली देना व मारना पीटना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2025 धारा 69/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 3(2)(5) SC/ST ACT थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजू चौरसिया पुत्र राम केवल चौरसिया निवासी तरमा थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या उम्र 26 वर्ष को पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.03.2025 को समय करीब 13.35 बजे उसरू छोटी नहर के पास से गिरफ्तार किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
- उ0नि0 श्री उमेश कुमार वर्मा प्रभारी चौकी नवीनमंडी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
- उ0नि0 श्री अखिलेश तिवारी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
- कां0 अभिषेक कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या