जामा मस्जिद में कुरान तरावीह हुई मुकम्मल,देश में अमन चैन,खुशहाली की मांगी गई दुआ
1 min readसुल्तानपुर।

दूबेपुर ब्लॉक के बंधुआ कला क्षेत्र के जामा मस्जिद लोधेपुर में मुकम्मल हुई कुरान तरावीह, मुल्क की तरक्की, खुशहाली और अमन चैन सुकून की मांगी गई दुआ। हज़रत मौलाना हसनैन वारसी मिस्बाही ने कुरआन मजीद की अज़मत बयान करते हुए कहा कि कुरआन में हर चीज़ का बयान मौजूद है, अगर उस पर अमल कर लिया जाए तो पूरी दुनिया में अमन कायम हो जाए। वहीं मौलाना उस्मान इमाम जामा मस्जिद ने नात शरीफ़ पेश किया। माह-ए-रमज़ान इबादत का महीना रमज़ान शुरू है। खत्म तरावीह पर इमामों का गुलपोशी कर खैरमकदम हुआ। नूरानी माहौल में नमाजियों ने तरावीह खत्म करने के बाद एक-दूसरे से मुसाफा किया और मुबारकबाद पेश की। रमज़ान की आमद होते ही अल्लाह की इबादत में मोमिन मशगूल हो जाते हैं। सहरी, इफ्तार, नमाज, तिलावत के साथ ही सभी इबादतगाहों में तरावीह की नमाज भी शुरू हो जाती है। लोधेपुर की जामा मस्जिद में 27 दिनों की तरावीह जुमेरात को देर रात खत्म हुई। मस्जिद के मुतवल्ली की निगरानी में तरावीह मुकम्मल हुई । 27 दिनों तक मुसलसल हाफ़िज़ ऐनुलहक ने तरावीह में कुरआन सुनाया। तरावीह खत्म होने पर नमाजियों ने हाफिज ऐनुलहक को गुलपोशी कर मुबारकबाद दिया और उनका शुक्रिया अदा किया। उन्हें कपड़े और तोहफे दिए गए। इस दौरान सभी नमाजियों में मिठाई बांटी गई।
इस मौके पर हाजी मोहम्मद इलियास खान, मौलाना उस्मान, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद कुर्बान, जमील अहमद, मुश्ताक खान, मुन्ना खान, इम्तियाज अहमद, इश्तियाक अहमद, एहसान उल्ला,मोहम्मद आरिफ, इरशाद अहमद व तमाम नमाजी मौजूद रहे।