ग्राम रोजगार सेवकों ने मानदेय न मिलने पर जताई नाराजगी, खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या
अयोध्या जनपद मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड अमानीगंज में ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय न मिलने से रोजगार सेवकों में भारी आक्रोश दिख रहा है। अमानीगंज विकासखंड में खंड विकास अधिकारी को ग्राम रोजगार सेवको के ब्लॉक अध्यक्ष सहित ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर ज्ञापन देकर मानदेय न मिलने की नाराजगी जताई है। अमानीगंज ग्राम रोजगार सेवक के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर शासन द्वारा प्रशासनिक मद में उपलब्ध कराई गई धन राशि न मिलने का एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में दर्शाया है कि मानदेय भुगतान 6 माह का बकाया चल रहा है। पूर्व में 27/12/2024 को प्रशासनिक मद में धन राशि उपलब्ध कराई गई थी जिससे EPF का भुगतान होना था पर कोई भुगतान नहीं हुआ है बार-बार शासन से धनराशि आने पर भी विकासखंड अमानीगंज के रोजगार सेवकों का मानदेय EPF का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे सभी रोजगार सेवकों ने आक्रोशित होकर नो वर्क नो पे के आधार पर जब तक बकाया 6 माह का मानदेय EPF का भुगतान नहीं होता है। तब तक ग्राम रोजगार सेवकों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है। शासन से ग्राम रोजगार सेवकों ने मांग किया है कि जब तक मानदेय उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तब तक नो पे नो वर्क का बहिष्कार चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि 6 माह से मानदेय न मिलने पर परिवार भुखमरी की कगार पर खड़ा हो चुका है। वही खंड विकास अधिकारी अमानीगंज का कहना है कि डोंगल न लगने की समस्या पूरे आल यूपी में चल रही है इसी वजह से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है।
