हमारा आंगन- हमारे बच्चे कार्यक्रम में बच्चे एवं शिक्षक हुए सम्मानित
1 min readजिला स्तरीय हमारा आंगन- हमारे बच्चे कार्यक्रम में बच्चे एवं शिक्षक हुए सम्मानित
बांदा।
राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति- 2020 के सफल क्रियान्वयन हेतु निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांदा के सभागार में जिला स्तरीय आयोजित “हमारा आंगन- हमारे बच्चे” कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर से चयनित निपुण छात्रा/छात्र गुडिया पिता श्री संजय तिवारी, कक्षा-1 प्रा वि – कछियापुरवा नरैनी एवं प्रेम कुमार कक्षा- 1 प्रा वि – पिपरा नरैनी को मान. मालती बासू अध्यक्षा नगर पालिका परिषद बांदा, श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय- बांदा एवं श्रीमान जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय बांदा द्वारा प्रमाण पत्र, टिफिन, बैग, पानी बोतल, स्टेशनरी एवं 500 रूपये नगद दोनों बच्चों को देकर पुरष्कृत किया । ब्लॉक स्तर से चयनित नोडल शिक्षक एवं संकुल के रूप में उत्कृष्ट कार्य हेतु विनोद कुमार गुप्ता (नोडल शिक्षक संकुल) प्रा.वि.-कछियापुरवा , नरैनी एवं रामकेश (नोडल शिक्षक संकुल) प्रा वि – पिपरा नरैनी को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लॉक से दो निपुण छात्र, दो शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में अनीश कुमार जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) , सौरभ आर्या एस आर जी एवं प्रत्येक ब्लॉक के ए आर पी एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
