स्वामित्व योजना के तहत 19 ग्राम पंचायतों में घरौनी का वितरण
1 min readहैरिंग्टनगंज अयोध्या

स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अखिलेश कुमार मिश्र के निर्देशन में हैरिंग्टनगंज विकास खंड की 19 ग्राम पंचायतों में घरौनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत अरविंद कुमार, एडीओ आईएसबी अविनाश चतुर्वेदी, एडीओ कोऑपरेटिव अवधेश कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान, सचिव व पंचायत सहायकों ने ग्रामीणों को घरौनी सौंपी।
ग्राम पंचायत सिंधौरा में खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार, एडीओ आईएसबी अविनाश चतुर्वेदी, एडीओ कोऑपरेटिव अवधेश कुमार वर्मा, सचिव विनोद कुमार व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील कुमार ने ग्रामीणों को घरौनी वितरित की। इसी प्रकार ग्राम पंचायत निमडी में वीडीओ मुकेश कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान राम अचल, रोजगार सेवक श्याम कुमार यादव, पाराताजपुर में ग्राम प्रधान राम मूरत, पूर्व ग्राम प्रधान अखिलेश प्रताप सिंह, सचिव जय सिंह, रोजगार सेवक राजेश कुमार, ग्राम पंचायत उरुवा वैश्य में ग्राम प्रधान अभयराज, सचिव जय सिंह यादव ने घरौनी वितरित किया। वहीं अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में सचिव, विजय कुमार, संतोष कुमार यादव, विष्णु कुमार, शाश्वत आचारी, भूपेंद्र तिवारी, रंजीत कुमार, विमल कुमार व अभिमन्यु ने ग्राम प्रधानों के साथ घरौनी का वितरण किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का कानूनी अधिकार प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण को उनकी भूमि का स्वामित्व प्रमाण पत्र (घरौनी) प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे अपने भू-स्वामित्व को प्रमाणित कर सकेंगे और बैंक से ऋण लेने जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण संपत्तियों को सुरक्षित करना और ग्रामीण विकास को सशक्त बनाना है।
खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों को सुरक्षित रखें और इस योजना के अंतर्गत दी गई सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो