पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार
1 min readकुशीनगर

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार।
कुशीनगर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया पशु तस्कर नूर बसर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया का निवासी है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने नूर बसर के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल, बाँका, चाकू और रस्सी बरामद की है। यह कार्रवाई कुबेरस्थान, जटहाँ बाजार, विशुनपुरा थाना और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने की।
घटना कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के करमा बाबा मंदिर नहर पुलिया सड़क के पास हुई, जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित अपराधों की जांच जारी है।