होली से पहले मानदेय का भुगतान न होने से नाराज, विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन
1 min readअयोध्या।

विद्युत विभाग में कार्य कर रहे आउटसोर्स कर्मियों ने बुधवार को धरना देते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अयोध्या को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। होली से पहले मानदेय का भुगतान न होने से नाराज आउटसोर्स कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपना ज्ञापन अधीक्षण अभियंता अयोध्या को सौंपा।आउटसोर्स कर्मियों का आरोप है कि उन्हें होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर फरवरी माह का मानदेय अभी तक नहीं दिया गया है जिससे उनके घरों में होली का रंग फीका महसूस हो रहा है। ऐसे में उन्हें भी होली त्योहार से पहले मानदेय का भुगतान किया जाए जिससे उनके घरों में भी खुशी से त्यौहार मनाया जा सके और 55 वर्ष की आयु पर स्क्रीनिंग कर हटाए जाने का विरोध करते हुए मांग किया कि उन्हें इस भीषण महंगाई में 55 वर्ष की आयु में कार्य से हटाया न जाए। इस अवसर पर आउटसोर्स कर्मचारी संघ के जोन महामंत्री विनोद कुमार श्रीवास्तव,पंकज शर्मा समेत बड़ी संख्या में आउटसोर्स विद्युत कर्मी मौजूद रहे।