उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया संपूर्ण समाधान दिवस 20 अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
1 min readबबेरू तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता पर संपन्न, 20 अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
बांदा

जनपद के बबेरू तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बबेरू एसडीएम नमन मेहता की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया।
वहीं तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव से फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा है। जिसमें ज्यादातर प्रार्थना पत्र जमीनी विवाद, पानी की समस्या, बिजली की समस्या एवं पुलिस से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। कुल 80 प्रार्थना पत्र में 7 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कराया गया है। शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारी को सौंपकर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
वही एसडीएम नमन मेहता के द्वारा बताया गया की लोगों की समस्या के समाधान को लेकर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। आए हुए शिकायतों का समय से निस्तारण हो सके, लेकिन कुछ अधिकारियों के द्वारा लापरवाही की जा रही है और समय पूर्ण निस्तारण नहीं किया जाता। जिसमें आए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर लेट से आए 20 अधिकारियों को गेट से बाहर कर दिया गया।
और अनुपस्थित कर दिया गया है, और उनकी सूची बनाकर जिलाधिकारी को कार्यवाही किए जाने के संदर्भ में भेज दिया गया है। अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी के द्वारा इन अधिकारियों के ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है।