March 8, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

ग्रामीणों ने उपचुनाव का किया बहिष्कार “रोड नहीं तो वोट नहीं” के लगाए नारे” भाजपा पूर्व विधायक गोसाईगंज ने दिया आश्वासन

1 min read
Spread the love

रोड नहीं तो वोट नहीं मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र

अयोध्या उपचुनाव

मिल्कीपुर विधानसभा एवं हैरिंग्टनगंज ब्लाक के आखिरी गांव विजईन पुर में आजादी के बाद भी अब तक नही हुआ था कोई विकास कार्य न सड़क न नली न राशनकार्ड आयुष्मान कार्ड आदि उस गाव के लोग सड़क नहीं तो वोट नहीं,और गाँव वालों इन मुद्दों को लेकर चुनाव का किया था बहिष्कार

गोसाईगंज के विधायक रहे खब्बू तिवारी ने पहुँचकर दिलाया सभी मुद्दों और सभी विकाश कार्यों को करने का दिलाया भरोसा चुनाव बाद सुरु करवा देंगे सड़क निर्माण का कार्य।

गांव वालो का कहना था सड़क नहीं तो वोट नहीं इस उप चुनाव मिल्कीपुर में कई दर्जन नेता,जनप्रतिनिधि गांव वालों को मना रहे थे परन्तु गांव वालो ने नहीं मानी किसी की बात सभी गांव वाले चुनाव बहिष्कृत करने वाली बात पर अडिग रहे और उन नेताओं से कहा कि हमारे पड़ोसी विधानसभा में विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी के क्षेत्र में सभी गाओ मजरों तक सड़क बनी है हम सभी को सिर्फ उन पर भरोसा है हम सब जानते है जो वह कहते है ओ करते है ओ एक बार आके आश्वाशन दे दे तभी हम सबको भरोसा है आप तो आए है चुनाव खत्म हो जाएगा फिर आप सब मिलेंगे नहीं हम सब कहा ढूंढेंगे।

#गाव वालो की मूल भूत समस्या सड़क आदि का आज तक नही हुआ था कोई कार्य।*

मिल्कीपुर #विधानसभा एवं #हरिंगटनगंज ब्लाक का गाव है विजईनपुर। जहां के भाजपा पूर्व विधायक रहे गोरखनाथ बाबा वहीं पर #भाजपा सांसद लल्लू सिंह जी ‌, मौजूद #सपा विधायक रहे अवधेश प्रसाद अब बने हैं #सांसद रही पर सेन परिवार का गढ़ माना जाता है जो कि विकास के नाम पर सभी राजनीतिक पार्टियां करती हैं गुमराह

आजादी के बाद आज तक इस ग्राम सभा मे कोई मूलभूत समस्या पर नही दिया ध्यान सड़के नाली आदि नही बनी ये है मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र का विजयनपुर गाव जहाँ पर लोग तो आते जाते रहे लेकिन कोई विकाश कार्य नही हुआ जिससे ग्राम सभा के लोगो ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था*
सपा भाजपा के कई नेता व जन प्रतिनिधि, कार्यकर्ता गाव वालो को मनाने गए लेकिन कही कोई बात नही बनी अंत मे उक्त विषय की जानकारी पूर्व भाजपा बिधायक खब्बू तिवारी को पता चला तब खब्बू तिवारी अपने दल बल समेत गाव में पहुचे और लोगो की समस्या सुनी और वहां गाव के लोगो को पूरा भरोसा दिलाया कि जैसे ही चुनाव समाप्त होता है वैसे ही विकाश का खाका तैयार कर कार्य सुरु करा दिया जाएगा।
गोसाईगंज से विधायक रहे खब्बू तिवारी की बातों पर गाव वालो ने पूरा भरोसा जताया और चुनाव बहिष्कार की घोषणा समाप्त किया कर योगी मोदी खब्बू तिवारी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगा कर भाजपा को भारी मतों से जिताने की बात का संकल्प लिया और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे जिसमें गांव के लोगों में गांव प्रधान बबलू यादव सूर्यभान तिवारी वीरेंद्र तिवारी राहुल तिवारी संतोषपांडे पप्पू उपाध्याय विपिन पांडे बाबूराम मथुरा प्रसाद तिवारी बूथ अध्यछ रामदेव तिवारी रामगोपाल यादव जगदंबा कोरी रामधीरज कोरी विजय यादव दान बहादुर यादव साथ में विधायक सालोन अशोक कोरी जी प्रमुख दिनेश वर्मा राजमणि सिंह पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ साकेत महेंद्र चौरसिया रिंकू श्रीवास्तव प्रेम वर्मा मोनू पांडे प्रवासी गुड्डू तिवारी राकेश पांडे लकी तिवारी अनिल तिवारी बाबूराम पांडे आलोक तिवारी अनिल तिवारी मनोज मिश्रा रिंकू पांडे कृपाशंकर तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

*इस के अतिरिक्त जिसमें कई ग्राम सभा में चौपाल करके और अलग-अलग बैठकर करके दर्जनों ग्राम प्रधान और बीडीसी जिला पंचायत सदस्य और दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की कल की सभा में हजारों हजार संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को भारी मतों जिताने का भी अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *