मिल्कीपुर के विकास के लिए भाजपा को जिताएं-सतीश शर्मा
1 min readमिल्कीपुर के विकास के लिए भाजपा को जिताएं-सतीश शर्मा
भाजपा नेता अजीत मौर्य की अगुवाई में जन चौपाल आयोजित
मिल्कीपुर-अयोध्या।विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिहारन में शनिवार को भाजपा नेता एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान अजीत मौर्य के आवास पर जन चौपाल का आयोजन किया गया।जन चौपाल में उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा,पूर्व विधायक खब्बू तिवारी तथा करुणाकर पांडेय ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में लोगों से वोट मांगा।इस मौके पर मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि मोदी योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास के रास्ते पर अग्रसर है,मिल्कीपुर की सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जिताना जरूरी है,उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि विपक्ष के लोग झूठ बोलकर आपका वोट लेते हैं,इस बार मिल्कीपुर की जनता किसी के झांसे में नहीं आएगी,उन्होंने चंद्रभान पासवान को भारी मतों से चुनाव जीतने की अपील किया। भाजपा नेता करुणाकर पांडे ने कहा कि मिल्कीपुर की सम्मानित जनता सपा के परिवारवाद को हराने के लिए मिल्कीपुर में इस बार भाजपा प्रत्याशी को बहुमत से जिताएगी। जन चौपाल के संयोजक अजीत मौर्य की अगुवाई में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर मंत्री व अन्य अतिथियों ने इसे उपचुनाव में होने वाली बड़ी जीत का परिचायक बताया।जन चौपाल को भाजपा नेता अजीत मौर्य,पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पांडेय, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,जगन्नाथ पाठक,इंद्रजीत बीडीसी,शैलेश जायसवाल,रवी साहू,शिवम विक्रम सिंह समेत दर्जनों भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।जन चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक मौजूद रहे।
