पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य वासुदेव मौर्य ने किया जनसंपर्क भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु के लिए मांगा समर्थन
1 min readभाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु के लिए मांगा समर्थन
पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य वासुदेव मौर्य ने जनसंपर्क किया
मिल्कीपुर-अयोध्या।

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य वासुदेव मौर्य ने मिल्कीपुर उपचुनाव में दर्जनों स्थानों पर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा।वरिष्ठ भाजपा नेता वासुदेव मौर्य ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसानों,युवाओं,महिलाओं सभी के लिए कार्य कर रही हैं।भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जैसे नारों पर कार्य कर रही है।उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूडी,ओरवा,गहनाग,रायपट्टी,चमरूपुर,अमरगंज समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जिताने की अपील किया। उन्होंने रविवार दो फरवरी को होने वाली मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा में सभी लोगों को भारी संख्या में पहुंचने की अपील भी किया। इस मौके पर तिलक राम मौर्य, राम प्रीत वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।